संकट की घड़ी में शर्मनाक तस्वीर, कचरा उठाने वाली गाड़ी से बांटा गया भोजन

कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरा देश लॉकडाउन है। संकट की इस घड़ी में कोई भूखा न रहे, इसके लिए प्रशासन की ओर से जरूरतमंदों को खाद्य पदार्थ और भोजन बांटा जा रहा है। इस बीच मथुरा जनपद में शर्मनाक मामला सामने आया है।
जिले की नगर पंचायत छाता में कचरा उठाने वाली गाड़ी को भोजन वितरण में लगा दिया गया। भोजन वितरण के दौरान लोगों ने इसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है।
 
मंगलवार को कचरा उठाने वाली गाड़ी भोजन लेकर एसडीएम कार्यालय पर पहुंची तो लोग आश्चर्य में पड़ गए। पहले तो लोग खाने लेने से झिझके, लेकिन उनको बताया गया कि गाड़ी नई है इससे कभी कूड़ा नहीं उठाया गया है।