कोरोना की दहशतः लॉकडाउन में घर लौटे बेटे को नहीं दिया प्रवेश, बाहर गुजारी रात

मैनपुरी में नोएडा से घर आए युवक को परिवार के लोगों ने घर में नहीं घुसने दिया। घर के बाहर पांच मीटर की दूरी पर उसकी चारपाई डाल दी गई। पूरी रात युवक घर के बाहर लेटा रहा। बुधवार की सुबह परिवार के लोग उसको अस्पताल ले गए। अस्पताल में उसको जांच के बाद घर में ही परिवार के सदस्यों से अलग रहने की सलाह देकर वापस भेज दिया। 
शहर के मोहल्ला मिश्राना निवासी अनुराग उर्फ टीटू दिवाकर नोएडा में सेक्टर-16 में एक निजी कंपनी में नौकरी करता है। वह होली के बाद मैनपुरी से ड्यूटी करने नोएडा गया था। लॉकडाउन के चलते वह नोएडा में कंपनी में ही रुक गया। 18 अप्रैल को ठेकेदार ने उसको कंपनी से निकाल दिया।


वह 18 अप्रैल को नोएडा से चल दिया। नोएडा से वह ट्रक से 19 अप्रैल को आगरा तक पहुंचा। 20 अप्रैल को ट्रक से 21 अप्रैल की शाम करहल एक्सप्रेस वे तक पहुंच गया। 21 अप्रैल की रात वह पैदल ही मैनपुरी के लिए चल दिया। रात एक बजे वह घर पहुंच गया। जब उसने दरवाजा खुलवाया तो परिवार के लोगों ने उसको घर में नहीं घुसने दिया।