एटा में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर दी जान

एटा जनपद के थाना बागवाला क्षेत्र में एक गांव में प्रेमी युगल के शव मिलने से सनसनी फैल गई। प्रेमी युगल विगत रात से लापता थे। बुधवार को उनके शव एक पेड़ पर मिले। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं।
थाना बागवाला के गांव मिर्जापुर के पास प्रेमी युगल ने ट्यूबवेल के पास में पेड़ पर फांसी का फंदा डालकर अपनी जान दे दी। प्रेमी युगल चचेरे भाई-बहन थे और एक ही विद्यालय में पढ़ते थे। मंगलवार देर रात दोनों घर से गायब हो गए थे। इन दोनों का लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जिस स्थान पर आत्महत्या की है वहां पर सिंदूर की डिब्बी, मोमबत्ती का टुकड़ा बरामद हुआ है। 


आशंका व्यक्त की जा रही है कि मोमबत्ती को अग्नि का साक्षी मानकर सात फेरे लिए गए। इसके बाद मांग में सिंदूर भरा और दोनों ने आत्महत्या कर ली। खबर मिलने के बाद पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।