कांग्रेस के पूर्व विधायक समेत 17 लोगों को कोर्ट ने किया तलब

विधानसभा चुनाव के दौरान बिना अनुमति जनसभा करने के मुकदमे में कांग्रेस के पूर्व विधायक जय नारायण शर्मा समेत 17 कांग्रेसियों को विशेष न्यायाधीश एमपी/एमएलए पंकज मिश्रा ने 27 मार्च को कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए हैं।


सरकारी वकील सिराजुद्दीन अलवी ने बताया कि वर्ष 2007 के विधानसभा चुनाव में चुनाव आयोग की बिना अनुमति के घंटाघर पर पूर्व विधायक जय नारायण शर्मा, शहर प्रत्याशी रोहिताश्व अग्रवाल, कैंट प्रत्याशी रमेश धींगड़ा, योगेंद्र शर्मा अधिवक्ता, शहर अध्यक्ष नसीम कुरैशी, जिलाध्यक्ष अशोक त्यागी, महेंद्र, उज्जवल अरोड़ा, नवनीत नागर, हरिकिशन, अनिरुद्ध त्यागी, दिनेश अग्रवाल, मुजाहिद सैफी, सलीम, सतीश शर्मा आदि कांग्रेसियों ने जनसभा की थी।