मुजफ्फरनगर के कूकड़ा गांव में झूठी शान की खातिर दो भाइयों ने सगी बहन की हत्या कर दी और शव फूंक दिया। बहन का गुनाह इतना था कि उसने दूसरे वर्ग के युवक से प्रेम कर लिया था। प्रेमी की तरफ से आरोपी दोनों भाइयों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नई मंडी कोतवाली के गांव कूकड़ा निवासी साधना उर्फ कोमल (33 वर्षीय) की शादी सात साल पूर्व दिल्ली निवासी युवक से हुई थी। दो वर्ष पूर्व ही पति की मृत्यु होने पर दिल्ली का मकान बेचकर अपने दो बच्चों और ससुर के साथ साधना कूकड़ा आ गई और यहीं रहने लगी। शादी से पहले से उसका प्रेम प्रसंग कूकड़ा के अहमदनगर निवासी जुल्फिकार से चल रहा था। पति की मौत होने पर वापस कूकड़ा आई तो फिर से जुल्फिकार से संपर्क जुड़ गया। इसका पता साधना के भाइयों को चल गया था।