ताजमहल के शहर में धरती की सेहत से खिलवाड़
आज विश्व धरती दिवस है। पर, ताजमहल के शहर में धरती की सेहत से ही खिलवाड़ किया जा रहा है। महज दो साल के अंदर आगरा की धरती से 10 वर्ग किलोमीटर हरियाली छीन ली गई। वह पौधे जो धरती मां का श्रृंगार करते हैं। पर्यावरण को सहेजते हैं, ऐसे 10 किलोमीटर जंगल को कुल्हाड़ी से काट दिया गया। ये हम नहीं कह रहें। आंक…